धनतेरस, नरक चतुर्दशी , और दीपावली को आप लक्ष्मी पूजा तो करेंगे हीं
| किन्तु इस बार एक छोटा सा प्रयोग और जोड़ दें अपने पूजा में | यह प्रयोग खर्चीला
भी नहीं है और अत्यंत अत्यंत फलदायी है | ये मैं नहीं दावा करूँगा की आप धन्ना कुबेर
हो जायेंगे या अम्बानी या बिडला बन जायेंगे | किन्तु वर्तमान स्थित में धन वृद्धि
के मामले में सुधार अवश्य होगा इसमें कोई शक नहीं | यह प्रयोग अत्यंत गोपनीय है
सर्वत्र इसका उल्लेख नहीं मिलेगा |
अप्पको
करना बस यह है आप जो पूजा दीपावली को करेंगे इस बार ऐसा करें पांच सुपारी खरीद कर
लायें | उसे धो कर स्वच्छ कर लें | पूजा आरम्भ करने के पहले उसे पूजा स्थल पर किसी
कपडे पर रख दें | आप जो पूजा करते हैं वे करें | फिर अंत में खूब भाव से देवी लक्ष्मी को याद करें | दो मिनट उनका ध्यान
लगायें | लक्ष्मी देवी के तस्वीर को अपनी आँखें बंद कर अपने मानस पटल पर देखने की कोशिश करें | तस्वीर
नहीं भी उभरती है तो कोई बात नहीं | ध्यान लगाने के बाद लाये गये सुपारी पर रोली
या चन्दन चढ़ाएं | फिर थोडा अक्षत चढ़ाएं |
पुष्प अर्पित करें | दिवाली में पूजा के लिए लाये गये नैवेध ( मिठाई , फल आदि ) का मन हीं मन
भोग अर्पित करें | फिर जल अर्पित कर देवी लक्ष्मी को मन हीं प्रार्थना करें की हे
देवी ! इस बार सभी धनाढय व्यक्तियों के घर की तरह मेरे घर भी निवास करें |
हो
गयी आपकी पूजा सम्पन्न | सुपारी को अपने पूजा स्थल पर हीं रखें | अगले वर्ष फिर से
नई सुपारी खरीद पूजा करें तथा पुराने सुपारी को जल में विसर्जित कर दें |
यह पूजा कभी भी फलदायी है चाहे दिवाली हो या किसी
अन्य दिन भी |
No comments:
Post a Comment